Big NewsUttarakhand

बड़ी खबर। उत्तराखंड में कोरोना के 68 नए मरीजों की पुष्टि, 3373 पहुंचा कुल आंकड़ा

उत्तराखंड में कोरोना के 68 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। स्टेट कोविड कंट्रोल रूम ने इसकी पुष्टि की है। उत्तराखंड में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 3373 हो गई है। शुक्रवार को कोरोना के 34 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। उत्तराखंड में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 592 पहुंच गई है।

उत्तराखंड में सबसे अधिक मरीज ऊधम सिंह नगर में मिले हैं। यहां 41 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।स्टेट कोविड कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में चंपावत में 2, देहरादून में 11, हरिद्वार में 7, नैनीताल में 4, पौड़ी में 1, टिहरी में 1 और उत्तरकाशी में 1 नया संक्रमित मिला है।

उधम सिंह नगर में मिले 41 मरीजों में से 25 लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है। 12 लोगों में कोरोना संक्रमण पहले से संक्रमित लोगों के आने से पहुंचा है। दो लोग दिल्ली, एक शेरकोट, यूपी और एक कुवैत से लौटा व्यक्ति है।

देहरादून में 11 मरीजे मिले हैं यहां किसी भी व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है।

uttarakhand corona update

Back to top button