देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने का अकड़ा 70634 हो गया है। कुल कोरोना मरीजों की संख्या 77997 हो गई है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 424 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 346 मरीज ठीक होकर अपने घर गए। राज्य में 5223 एक्टिव केस हैं।
आज अल्मोड़ा में 9, बागेश्वर 9, चमोली 19, चम्पावत 3, देहरादून 171, हरिद्वार 59, नैनीताल 40, पौड़ी 28, पिथौरागढ़ 28, रुद्रप्रयाग 13, टिहरी 16, उधमसिंहनगर 20 और उत्तरकाशी में 9 मरीज मिले हैं। राज्य में अब तक आज 4 संक्रमितों की मौत हुई है। इसी के साथ अभी तक कुल 1285 लोगों की मौत हो चुकी है।