
उत्तराखंड में कोरोना के 386 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। राज्य में सबसे अधिक कोरोना के मरीज देहरादून में मिले हैं। यहां 137 मरीजों की पुष्टि की गई है। राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 69693 पहुंच गई है। गुरुवार को राज्य में कोरोना के कुल 388 मरीज रिकवर हुए हैं। गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 4133 बनी हुई है।
वहीं राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या पर लगाम नहीं लग पा रही है। नैनीताल में कोरोना के 53 मरीजों की पुष्टि हुई है तो वहीं पिथौरागढ़ में 37 मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 35, पौड़ी में 29 यूएस नगर में 25 नए कोरोना मरीजों का पता चला है।
वहीं राज्य में कोरोना के 6 मरीजों की मौत गुरुवार को रिपोर्ट की गई है। राज्य में अब तक कोरोना के 1133 मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि कुल 63808 मरीज रिकवर भी हुए हैं। राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट भी बेहतर बनी हुई है। गुरुवार को ये 91.56 फीसदी थी।