उत्तराखंड स्टेट कोविड कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना के सबसे अधिक फिर एक बार देहरादून में ही मिले हैं। देहरादून में कोरोना के 165 मरीज मिले हैं। दूसरे नंबर पर हरिद्वार है। यहां 117 मरीज मिले हैं। नैनीताल में 94, पौड़ी में 48, उत्तरकाशी में 31, यूएस नगर में 25 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।
उत्तराखंड में कोरोना के कुल एक्टिव केस शनिवार को 5538 हो गए हैं। कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या में कमी आई है। शनिवार को कोरोना के 6 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक कोरोना से कुल 924 मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि अच्छी खबर ये है कि राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट अच्छी बनी हुई है। 88.16 फीसदी मरीज रिकवर हो रहें हैं। अब तक राज्य में कुल 50820 मरीज रिकवर हो चुके हैं।