Big NewsUttarakhand

उत्तराखंड में कोरोना के 412 नए मरीजों की पुष्टि, इतनी हुई कुल संख्या

उत्तराखंड में कोरोना के 412 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। उत्तराखंड में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 15529 हो गई है। स्वास्थय विभाग की रिपोर्ट में इन सभी मरीजों की पुष्टि अपनी रिपोर्ट में की है।

सोमवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में सबसे अधिक मरीज हरिद्वार में मिले हैं। यहां 131 नए संक्रमित मिले हैं। यूएस नगर में भी 124 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं नैनीताल में 66, देहरादून में 27, बागेश्वर में 1, चमोली में 3, चंपावत में 2, पौड़ी में 10, रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी में 25, और उत्तरकाशी में 22 मरीजों की पुष्टि हुई है।

UTTARAKHAND BREAKING NEWS

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार पर फिलहाल लगाम नहीं लग पा रही है। रोजाना तकरीबन 400 मरीज मिल रहें हैं। यही वजह है कि कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 15 हजार से ऊपर हो चुकी है। सोमवार को उत्तराखंड में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 15529 हो गई। अब तक रिकवर मरीजों की संख्या 10912 है। वहीं राज्य में कुल एक्टिव केस 4355 है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित 207 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट में सोमवार को कुछ सुधार हुआ और ये 70.27 फीसदी हो गई है।

UTTARAKHAND BREAKING NEWS

Back to top button