Dehradunhighlight

उत्तराखंड : प्रवासियों से बढ़ा कोरोना का खतरा, चार दिन में आ चुके इतने मामले

Breaking uttarakhand newsदेहरादून: कोरोना संकट कम होता नजर नहीं आ रहा है. सभी राज्य देशभर में फंसे अपने लोगों को वापस लाने में जुटे हैं. अच्छी बात तो है, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत भी है. उत्तराखंड में पिछले चार दिनों में कोरोना के 6 मामले सामने आए हैं. सभी 6 कोरोना पाॅजिटिव दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी उत्तराखंडी हैं.

ताजा मामला एक दिन पहले नैनीताल जिले में सामने आया था. उससे पहले ऊधमसिंहनगर में चार और उत्तरकाशी में दूसरे सूरत से लौटा एक युवक कोरोना पाॅजिटिव पाया जा चुका है. प्रदेश में अब तक कोरोना के 69 मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली और पंजाब में संक्रमित पाए गए दो मरीज भी यहां पहुंचे हैं, इन्हें मिलाकर संक्रमितों की संख्या 71 पहुंच गई है.

केवल उत्तराखंड ही नहीं देश के दूसरे राज्यों में भी वापस लौट प्रवासियों में कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. हिमाचल में भी अब तक वापस लौटे 7 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. इसी तरह दूसरे प्रदेशों में भी कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. जानकरों की मानें तो लगातार बढ़ रहे मामले उत्तराखंड की लिए चिंता की बात है. सरकार को इस पर ध्यान देना होगा।

Back to top button