देहरादून: महाकुंभ को लेकर सरकार लगातार तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है। परिवहन निगम ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है। महाकुंभ के लिए परिवहन निगम 200 बसें चलाएगा। बसों का संचालन कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों की संख्या पर ही बसों के फेरे निर्भर करेंगे।
महाप्रबंधक तकनीकी एवं संचालन दीपक जैन ने बताया कि कुंभ के लिए फिलहाल 200 रोडवेज बसें चलाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इन बसों के संचालन के लिए हरिद्वार में 6 अस्थायी बस स्टैंड बनाए जाएंगे। ऋषिकुल में 2, दक्ष मंदिर के पास, धीरवाली, बैरागी कैंप और गौरी शंकर में एक-एक बस स्टैंड बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती जाएगी, वैसे-वैसे बसों की संख्या बढ़ती जाएगी। महाकुंभ में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों के लिए बसें चलाने की योजना है। परिवहन निगम ने दून से दिल्ली रूट पर संचालन के लिए इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड से पांच बसें लीज पर ली हैं। इन बसों के संचालन से परिवहन निगम को प्रति किलोमीटर छह रुपये की बचत हो रही है।