अल्मोड़ा: कोरोना के कारण अब कामकाज पर बुरा असर नजर आने लगा है। इसके चलते कई दफ्तर बंद हो चुके हैं। बैंकों पर भी इसका असर पड़ रहा है। अल्मोड़ा जिले में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। नया मामला अल्मोड़ा को-ओपरेटिव बैंक का है।
बैंक की मुख्य ब्रांच में एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई। इससे बैंक के अन्य कर्मचारी आशंका के दायरे में आ गए हैं। एहतियातन बैंक शाखा को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। बैंक कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया हैं। बैंक को अगले तीन दिनों में सैनिटाइज किया जाएगा।