Big News : उत्तराखंड में कोरोना से 10 मरीजों की मौत, 398 नए मरीजों की पुष्टि - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में कोरोना से 10 मरीजों की मौत, 398 नए मरीजों की पुष्टि

Basant Nigam
1 Min Read
Uttarakhand news

Uttarakhand newsउत्तराखंड में कोरोना के 398 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं सोमवार को राज्य में कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना की रफ्तार पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पा रही है। खासतौर पर देहरादून में लोगों की लापरवाही कोरोना के नए मामले सामने लेकर आ रही है। रोजाना आने वाली रिपोर्ट में अक्सर सबसे अधिक नए कोरोना मरीज देहरादून में ही मिल रहें है। सोमवार को भी देहरादून में कोरोना के सबसे अधिक नए मरीजों की पुष्टि की गई है। सोमवार को देहरादून में कोरोना के 90 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं पहाड़ के जिलों में भी कोरोना ने अपने पांव फैला लिए हैं। पौड़ी में सोमवार को कोरोना के 61 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। नैनीताल में कोरोना के 46, चमोली में 57 और यूएस नगर में कोरोना के 31 नए मरीजों की पुष्टि की गई है।

 

Uttarakhand news

राज्य में कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत सोमवाल को रिपोर्ट की गई है। अब तक राज्य मे कुल 1075 मरीजों की मौत हो चुकी है। सोमवार को कोरोना के 205 मरीज रिकवर हुए हैं। वहीं राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 4149 बने हुए हैं।

Share This Article