highlightUttarkashi

उत्तराखंड : कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी, उत्तरकाशी के युवा यहां कराएं टेस्ट

aarmy bharti kotdwar

 

उत्तरकाशी : DM मयूर दीक्षित ने एक शानदार पहल की है। दरअसल, 20 दिसंबर से 2 जनवरी तक कोटद्वार में सेना भर्ती रैली होनी है, जिसमें उत्तरकाशी जिले के युवाओं के लिए भी दिन तय किया गया है। भर्ती में उन्हीं युवाओं को शामिल किया जाएगा, जो 72 से 96 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लेकर जाएंगे। कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट ले जाना अनिवार्य किया गया है।

DM मयूर दीक्षित ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी को जिले से कोटद्वार सेना भर्ती कैंप में जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए कोविड-19 के अनिवार्य परीक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के आदेश दिए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीपी जोशी ने बताया कि कोटद्वार सेना भर्ती रैली में जाने वाले अभ्यर्थी अपना कोविड-19 टेस्ट 17 दिसम्बर को करवा सकते हैं। गंगा घाटि वाले अभ्यर्थियों का टेस्ट जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में और यमुना वैली वाले अभ्यर्थियों का टेस्ट उनकी सुविधानुसार सीएससी बड़कोट और पुरोला में होगा।

Back to top button