Dehradunhighlight

उत्तराखंड : कोरोना निगेटिव रिपोर्ट और 7 दिन की बुकिंग के बिना मसूरी में नो-एंट्री

Breaking uttarakhand newsमसूरी : अनलाॅक-2.0 के बाद देशभर में पर्यटक गतिविधियां भी शुरू होेने लगी हैं। मसूरी पर्यटकों का इंतजार कर रही है। हालांकि अब तक पर्यटक मसूरी का रुख कम ही कर रहा है। मूसरी में आने वाले पर्यटकों के लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं। उनको पूरा करने के बाद ही पर्यटक मसूरी में घूम पाएंगे।

मसूरी आने वाले पर्यटकों को सात दिन की बुकिंग का प्रमाण लेकर आने पर ही एंट्री मिलेगी। एसडीएम मसूरी प्रेमलाल ने बताया कि अनलॉक 2.0 के तहत पर्यटकों के आने की व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं। एसडीएम के मुताबिक, मसूरी में जो भी पर्यटक आएगा, उसके पास 72 घंटे के भीतर की कोरोना निगेटिव होने की रिपोर्ट होनी अनिवार्य है। पर्यटकों को यह रिपोर्ट दिखाकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराना होगा। जिसके पास यह रिपोर्ट नहीं होगी, उसे सात दिन के लिए क्वारंटीन होना ही होगा।

उन्होंने कहा कि मसूरी के स्थानीय निवासी अगर रेड जोन से मसूरी आते हैं तो उनको सात दिनों का संस्थागत क्वारंटीन और सात दिनों का होम क्वारंटीन होना पड़ेगा। मसूरी आने वाले लोगों के लिए पुलिस, स्वास्थ्य और स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम बनाई गई है। यह कोल्हूखेत पर ही तैनात रहेंगे। रात दस बजे से सुबह सात बजे तक किसी को भी मसूरी में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Back to top button