Big NewsDehradun

उत्तराखंड : NHM कार्यालय में कोरोना की दस्तक, 8 कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव

Breaking uttarakhand news

देहरादून : कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना की चपेट में सरकारी कार्यालय भी आते जा रहे हैं। एनएचएम के 8 कर्मचारियों को कोरोना हो गया है। कोविड कंट्रोल रूम को 48 घंटे के लिए बंद कर उसी बिल्डिंग में दूसरी मंजिल पर शिफ्ट कर दिया गया है। कार्यालय में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। एनएसएच स्वास्थ्य महानिदेशालय भवन में होने के कारण खतरा और बढ़ गया है। हालांकि इसको लेकर सभी जरूरी उपाया किये जा रहे हैं।

6 कर्मचारियों के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद बीती देर रात तक यहां सौ से अधिक कर्मचारियों के सैंपल लिए जा चुके थें। आज भी सैंपलिंग की जा रही है। कोविड कंट्रोल रूम के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि कंट्रोल रूम में किसी को संक्रमण नहीं हुआ है, लेकिन पास में ही मामले सामने आने के बाद पूरी सावधानी बरती जा रही है। कार्यालय के फिर से नहीं खुलने के की स्थिति में महानिदेशालय के दूसरे तल पर संचालित किया जाएगा।

Back to top button