AlmoraBig News

उत्तराखंड : कोरोना मरीजों को दिया बदबूदार खाना, खाते ही होने लगी उल्टी! मरीजों का हंगामा

Base Hospital Almora

अल्मोड़ा : बेस हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों ने जमकर हंगामा किया। उनका आरोप था कि उनको अच्छा खाना नहीं दिया जा रहा है। कोरोना मरीजों ने उनके लिए खाने के पैकेट एक ही जगह पर रख दिए और खाने से इंकार कर दिया। देर रात हुए इस हंगामें ने अधिकारियों की नींद भी उड़ा दी। इस दौरान कई मरीज बगैर मास्क के भी नजर आये।

बेस चिकित्सालय स्थित मेडिकल ब्लॉक में बने आइसोलेशन वार्ड में कोरोना मरीज भड़क उठे। उनका आरोप था कि खानें में बदबू आ रही थी।  पहले भी शिकायत की गयी थी, लेकिन किसीने संज्ञान हैं लिया। मैस कर्मियों पर मरीजों को घटिया खाना देने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं एक मरीज ने खाना खाते ही उल्टी की शिकायत भी की। हंगामा देर रात तक चलता रहा।

अस्पताल के प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ. एचसी गढ़कोटी ने सफाई देते हुए कहा कि कोविड बेस अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। खाना चेक कर भेजा जा रहा है। किसी को भी खाना खाने से उल्टी हुई होती तो वह चिकित्सकों को बुलाते हैं। अस्पताल पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। संक्रमण को देखते हुए सादा, संतुलित व पौष्टिक खाना दिया जा रहा।

Back to top button