
देहरादून: कोरोना की रफ्तार बेहद तेज है। जितनी तेजी से मैदानी जिलों में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। उतनी ही तेजी से कोरोना पहाड़ भी चढ़ रहा है। स्थिति यह है कि कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। पिछले 7 दिन में मिले कुल संक्रमितों में से 27.5 प्रतिशत पर्वतीय जिलों में मिले हैं। बाकि 72.5 प्रतिशत संक्रमित मैदानी जिलों में मिले हैं।
पिछले एक सप्ताह में प्रदेश में 45484 संक्रमित मिले हैं। इसमें पर्वतीय जिलों में 12521 संक्रमित मिले हैं, जो कुल संक्रमितों के 27.5 प्रतिशत हैं। जबकि देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर व नैनीताल जिले में 72.5 प्रतिशत संक्रमित मिले हैं। पर्वतीय जिलों में पौड़ी में सबसे अधिक 2258 संक्रमित मिले हैं।
सोशल डवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के आधार पर मैदानी जिलों के साथ पहाड़ों में संक्रमण बढ़ रहा है। पौड़ी, टिहरी व चमोली जिले में ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं। सरकार और स्वास्थ्य विभाग को पहाड़ों में संक्रमण की रोकथाम पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
ये है जिलों काक हाल
जिला कोरोना मामले
पौड़ी 2258
टिहरी 1916
चमोली 1553
उत्तरकाशी 1340
चंपावत 1305
अल्मोड़ा 1297
पिथौरागढ़ 1113
बागेश्वर 875
रुद्रप्रयाग 864