Big NewsDehradun

उत्तराखंड कोरोना ब्रेकिंग : 7 जिलों में एक भी मरीज नहीं आए सामने, आज 4 की मौत

Breaking uttarakhand news

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप कम हुआ है। लगातार प्रदेश में 100 से कम मामले सामने आ रहे हैं। आज बुधवार को प्रदेश में कुल 54 मामले सामने आए जिसमे अकेले देहरादून में 22 मामले सामने आए। यानी की और जिलों के तुलना में देहरादून में कोरोना का कहर ज्यादा बरप रहा है लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है। बता दें कि आज 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। हालांकि मृतकों को कई अन्य गंभीर बिमारियां थी। मौतों का आंकड़ा चिंताजनक है। आए दिन 3 से 4 लोगों की मौत हो रही है। बता दें कि अभी तक प्रदेश में 1655 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में अभी 997 एक्टिव केस हैं। आज 95 मरीज रिकवर होकर घर लौटे।

बता दें कि आज बुधवार को अल्मोड़ा में 0, बागेश्वर में 0, चमोली में 1, चंपावत में 0, देहरादून में 22, हरिद्वार में 8, नैनीताल में 11, पौड़ी गढ़वाल में 0, पिथौरागढ़ में 0, रुद्रप्रयाग में 0, टिहरी गढ़वाल में 0, उधमसिंह नगर में 11 और उत्तरकाशी से 1 मरीज सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 96281 तक पहुंच गया है।

Back to top button