देहरादून: राज्य में कोरोना का कहर जारी है। आजा भी कोरोना के 7749 मामले सामने आए हैं। जबकि109 की मौत हो गई। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 76500 हो गई हैं। आज 4933 लोग ठीक हुए हैं। अब तक को कोरोना का आंकड़ा256934 पहुंच गया है। जबकि कुल 4014 की मौत हो चुकी है।