उत्तराखंड में गुरुवार देर शाम हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। आज उत्तराखंड में कोरोना के 304 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 90920 तक पहुंच गया है। वहीं बता दें कि आज 5 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है हालांकि मृतकों को कई अन्य गंभीर बिमारियां भी थी। वहीं आपको बता दें कि 539 लोग स्वस्थ हुए। आपको बता दें कि गुरुवार को 304 लोगों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 90920 तक पहुंच गया है। वहीं इनमे से 83506 लोग स्वस्थ हो कर घर गए।वहीं प्रदेश में अब तक 1509 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 4719 हैं।
देहरादून में आज 99 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई तो वहीं नैनीताल में 108 मामले सामने आए। अल्मोड़ा में 12, बागेश्वर में 6, चमोली में 3, हरिद्वार में 18, चंपावत में 6, पौड़ी गढ़वाल में 7, पिथौरागढ़ में 9, रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी में 1, उधमसिंह नगर में 25 और उत्तरकाशी में 9 मामले सामने आए हैं।