Big News : उत्तराखंड में कोरोना के 526 नए मामले आए सामने, 13 की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में कोरोना के 526 नए मामले आए सामने, 13 की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

उत्तराखंड में आज कोरोना के 526 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 456 संक्रमित लोगों को उपचार के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज किया गया। रिकवरी रेट 84.73 फीसदी है। प्रदेश में अब भी 11,831 सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है। जबकि, आज 13 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत भी हुई है, हालाँकि ये सभी अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे।

आज अल्मोड़ा में 04 बागेश्वर में 01, चमोली 28, चम्पावत में 12, देहरादून 181, हरिद्वार 45, नैनीताल 58, पौड़ी 35, पिथौरागढ़ 12, रुद्रप्रयाग 06,  टिहरी 52, ऊधमसिंह नगर 60 और उत्तरकाशी में 32 नए मामले सामने आए हैं।

इसके बाद प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 55,051 तक जा पहुंचा है। इनमे से 46,642 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 747 लोगों की मौत हो चुकी है। 289 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। अब 7,373 सक्रिय संक्रमित हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।

Share This Article