Big NewsDehradun

उत्तराखंड कोरोना ब्रेकिंग : 2401 पहुंचा मरीजों का आंकड़ा, आज मिले 57 नए मामले

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 2401 पहुंच गई है। आज प्रदेशभर में 57 नये कोरोना मरीज मिले हैं। लगातार बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग और सरकार की चिंता बढ़ा रखी है। हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना मरीज लगातार ठीक भी हो रहे हैं। लेकिन, जो चिंता की बात है, वो यह है कि मामले बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना मरीजों के पाॅजिटिव निकलने का आंकड़ा एक दिन कम होता है तो अलगे ही दिन फिर बढ़ जाता है।

जिलेवार संख्या 

देहरादून –01

पौड़ी –10

अल्मोड़ा–11

हरिद्वार —17

नैनीताल –02

टिहरी —01

उधमसिंहनगर—15

Back to top button