Udham Singh Nagar

उत्तराखंड कांग्रेसियों ने भैंस के आगे बजाई बीन, सरकार को जगाने की कोशिश

Badrinathउधमसिंह नगर के किच्छा में कांग्रेस द्वारा एनएच 74 के अधूरे कार्य पुलभट्टा का ओवरब्रिज व साथ ही 1 किलोमीटर की रोड किच्छा से सिरौली तक सर्विस लेन आदित्य चौक पर सड़क का निर्माण को लेकर लगातार विगत 8 शनिवार तक पुलभट्टा पर धरना प्रदर्शन कर रोड निर्माण की मांग करते रहे। मांग पूरी न होने पर आज सुरेश पपनेजा के नेतृत्व में  पुलभट्टा में आज भैंस के आगे बीन बजा कर विरोध जताया। कांग्रेसियों ने कहा कि जब तक रोड का निर्माण शुरू नहीं होता तब तक वह प्रतिदिन उप जिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर विरोध स्वरूप अपना धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।

Back to top button