Dehradun : उत्तराखंड: कैबिनेट बैठक पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, चुनाव आयोग से शिकायत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: कैबिनेट बैठक पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, चुनाव आयोग से शिकायत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
congress flag uttarakhand news

congress flag uttarakhand news

देहरादून : कांग्रेस लगातार निर्वाचन आयोग से चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामलों को उठा रही है। एक मामले में कार्रवाई भी हुई है। कांग्रेस के आरोप है कि भाजपा लगातार चुनाव आचार संहिता को दरकिनार कर मनमानी कर रही है। कांग्रेस ने भाजपा पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि आचार संहिता का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है। राजनीति से प्रेरित होकर कैबिनेट फैसलों के बहाने चुनावी पुलाव परोसे जाने की शिकायत लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा।

वहीं, कांग्रेस के संगठन महामंत्री मथुरा दत्त जोशी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार उपचुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है, जिस तरह से बीजेपी सरकार कैबिनेट में सिलेंडर देने की बात कर रही है। क्या यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है।

Share This Article