जी हां राज्य चुनाव आयोग ने देहरादून के चीड़ बाग में बन रहे शौर्य स्थल को सैनिक धाम बनाने के संबंध में दिए गए सीएम के बयान की जांच कराने का निर्णय लिया है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं। हाल में रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा के दौरान उत्तराखंड को सैनिक धाम कहा था। इसके बाद ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने शौर्य स्थल को सैनिक धाम बनाने की बात कही थी।
तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने इस पर आपत्ति जताते हुए इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया था। साथ ही इसे मुख्यमंत्री की घोषणा बताते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की थी। इस पर राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.वी. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने टिहरी लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर से जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मीडिया में चल रही खबरों के आधार पर मामले की जांच को कहा गया है।