Chamolihighlight

उत्तराखंड : विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक, ये विधेयक पारित

bill passed

गैरसैंण: विधानसभा सत्र के दौरान पांचवें दिन गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर के बाहर प्रदर्शन कर धरना दिया। कांग्रेस ने किसानों का गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग की है।

उनका कहना है कि गन्ना भुगतान की बात तो सरकार कर रही है, लेकिन गन्ना मूल्य बढ़ाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। इससे किसानों को कोई खास लाभ नहीं हो वाला। उनको अपना गन्ना पुराने रेट पर ही मिलों को देना पड़रहा है।

इस अवसर पर विधायक प्रीतम सिंह, करण मेहरा, काजी निजामुद्दीन, ममता राकेश, आदेश चैहान समेत अन्य विधायकों ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायक का कहना है कि डीजल और पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार ने गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाया है।

Back to top button