Uttarakhand

दिल्ली में उत्तराखंड कांग्रेस की बड़ी बैठक, 2027 और अंकिता मुद्दे पर राहुल गांधी का सख्त संदेश

दिल्ली हाईकमान के साथ उत्तराखंड कांग्रेस की एक बेहद अहम बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की। बैठक में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और महासचिव संगठन के सी वेणुगोपाल भी इसमें मौजूद रहे।

दिल्ली में उत्तराखंड कांग्रेस की बड़ी बैठक

उत्तराखंड कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत, प्रीतम सिंह, करन महारा और काजी निजामुद्दीन ने बैठक में शिरकत की। बैठक में राज्य से जुड़े मौजूदा राजनीतिक हालात और ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड में होगा बड़ा आंदोलन

सूत्रों के अनुसार, बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर बड़ा आंदोलन खड़ा करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने साफ कहा कि इस संवेदनशील मुद्दे को सोशल मीडिया के जरिए जन-जन तक पहुंचाया जाना चाहिए, ताकि सरकार पर नैतिक और राजनीतिक दबाव बनाया जा सके।

मतभेद भुलाकर एकजुट होकर काम करने का किया आह्वान

राहुल गांधी ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं को युवा नेताओं के साथ तालमेल बनाकर आगे बढ़ना होगा, वहीं युवाओं को सीनियर नेताओं के अनुभव से सीख लेकर राजनीति में मजबूत भूमिका निभानी चाहिए। राहुल गांधी ने सभी नेताओं से आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया।

2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर की चर्चा

बैठक में उत्तराखंड कांग्रेस की कार्यकारिणी को लेकर भी मंथन हुआ। सूत्रों की मानें तो संगठन में जल्द ही नई कार्यकारिणी की घोषणा हो सकती है, जिससे पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतिक चर्चा भी बैठक का अहम हिस्सा रही।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button