Dehradun : उत्तराखंड : अध्यक्ष के निर्देश पर कांग्रेस विधायकों की ट्रैक्टर में विधानसभा में एंट्री - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : अध्यक्ष के निर्देश पर कांग्रेस विधायकों की ट्रैक्टर में विधानसभा में एंट्री

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

देहरादून : उत्तराखंड के मानसून सत्र का आज बुधवार से आगाज हुआ। एक दिवसीय सत्र में विधानसभा के बाहर कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया। वहीं हंगामे के बाद कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष से इस बारे में बात की औऱ सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया। वहीं कुछ देर बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के निर्देश पर कांग्रेस विधायकों की ट्रैक्टर में बैठकर विधानसभा में एंट्री हुई। विधानसभा सत्र की शुरुआत में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और पूर्व विधायक स्व बृज मोहन कोटवाल को श्रद्धांजलि दी गई।

बता दें कि इससे पहले पुलिस के द्वारा रिस्पना से पहले बैरिकेडिंग पर कांग्रेस विधायकों को ट्रैक्टर में विधानसभा जाने से रोका गया था। कांग्रेस विधायकों को पुलिस के द्वारा रोके जाने के बाद विधायकों ने सड़क पर बैठकर विरोध जताया था। कांग्रेस विधायकों में चकराता से विधायक प्रीतम सिंह, काजी निजामुद्दीन, मनोज रावत और आदेश चौहान ट्रैक्टर पर सवार थे।

वहीं सदन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय और मदन कौशिक समेत करीब 33 विधायक पहुंच चुके हैं। विपक्ष की ओर से अभी केवल विधायक ममता राकेश ही सदन में मौजूद थी जिसके बाद प्रीतम सिंह, काजी निजामुद्दीन,मनोज रावत और आदेश चौहान भी पहुंचे।

Share This Article