नैनीताल जिले के लालकुआ में देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के साथ ही रसोई गैस की कीमतों में के खिलाफ क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। लालकुआं में युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरज राय के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मस्तान पेट्रोल पंप के समीप देश में बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेसियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि रसोई गैस की कीमतों में एक माह में बढ़ोतरी आम गृहणी के बजट पर डाका है। इधर सुरज राय ने कहा कि जब से मोदी सरकार आई है कमरतोड़ महंगाई है गैस के मूल्य एक महीने में 100 रुपये बढ़ गए। ऐसा लगता है सरकार गैस टंकी में आग लगा रही है। पेट्रोल डीजल के मूल्य कच्चे तेल के मूल्य की तुलना में आसमान छू रहे हैं। 22 रुपये लीटर में तैयार होने वाला पेट्रोल डीजल 90 रुपये लीटर बिक रहा है। मोदी सरकार टैक्स के नाम पर हर आदमी को लूट रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जनता के साथ किए सभी वायदों को भूल चुकी है। उन्होंने कहा कि देश में हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का सपना दिखाकर युवाओं को भाजपा नेताओं ने चुनावों के समय गुमराह किया है और तेल के बढ़ते दामों पर केंद्र की मोदी सरकार ने देश के हर वर्ग को ठगा है। कांग्रेसियों ने कहा कि जिस तरह से पेट्रोल डीजल की किमतों में वृद्धि हुई है उसे आम जनमानस में सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश है उन्होंने केंद्र सरकार से तुरंत बड़ी तेल कीमतों को वापस लेने की मांग।