देहरादून,संवाददाता-उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद जहां कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करना शुरू कर अपने बागियों की मनुहार करनी शुरू कर दी है, वहीं कांग्रेस ने अपने प्रचार के लिए भी कमर कस दी है। राज्य में कौन स्टार प्रचारक होगा इस पर मंथन हो रहा है तो इधर देहरादून में कांग्रेस की उत्तराखंड स्वाभिमान यात्रा अपने प्रचार वाहन के साथ शुरू भी हो गई है।
देहरादून में हरीश रावत ने प्रचार की शुरूवात करते हुए राजपुर रोड़ उम्मीदवार राजकुमार के साथ आज लैंसडाउन रोड़, बुद्धा चौक और इंदिरा मार्केट में कांग्रेस का प्रचार किया। हैरानी की बात तो ये है कि उत्तराखंड स्वाभिमान यात्रा के प्रचार वाहनों में कहीं भी पार्टी संगठन के प्रदेश मुखिया किशोर उपाध्याय की तस्वीर नहीं है। जबकि तिरंग रंग से रंगे कांग्रेस के प्रचार वाहन मेंं राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत की तस्वीर बनी हुई है। इससे माना जा रहा है कि राज्य के दोनों शीर्ष नेताओं के बीच अभी तक मतभेद कायम हैं। ऐसे मे राज्य में कांग्रेस नेतृत्व को लेकर सवाल उठना लाजमी है।