देहरादून : वन मंत्री हरक सिंह रावत के चुनाव नहीं लड़ने के बायान के बाद से सियासी घमासान मचा हुआ है। हरक सिंह रावत के बयान के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के भी बयान सामने आए, जिसके बाद अब भाजपा से भी बयान सामने आने लगे हैं।
वन मंत्री हरक सिंह रावत के बयान पर प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मंत्री हरक सिंह रावत ने केवल चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है। हालांकि इस मामले में संगठन मंत्री अजय कुमार को कोई जानकारी नहीं है।
बंशीधर भगत ने कहा कि हरक सिंह रावत भाजपा के नेता हैं। वो ना कांग्रेस के हैं और ना ही आम आदमी पार्टी के नेता हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आप को कोई हमदर्दी दिखाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मसले पर किसी को बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।