9 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान
दरअसल हल्द्वानी को पॉलीथीन मुक्त करने के लिए रविवार को मेयर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला की अध्यक्षता में नगर निगम में बैठक हुई। इस बैठक में शहर से पॉलीथीन के सफाये को लेकर चर्चा की गई औऱ एक मुहिम की शुरुआत की गई. ये अभियान 9 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा।
सबसे ज्यादा पॉलिथीन जमा करने वाले को मिलेगा इनाम
मेयर डॉक्टर रौतेला ने कहा कि वॉर्ड में सबसे अधिक पॉलीथीन एकत्र करने वाले कर्मचारी को 10 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा सबसे ज्यादा कूड़ा एकत्र करने वाले 10 कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। पॉलीथीन के खिलाफ इस मुहिम में नगर निगम को स्वयंसेवी संस्था गो ग्रीन-गो क्लीन का साथ मिलेगा। जो 15 हजार स्कूली बच्चों व अन्य शिक्षा संस्थानों के साथ मिलकर इस मुहिम को लेकर पूरे हल्द्वानी को जागरूक करेंगे।
बैठक में नगर आयुक्त चंद्र सिंह मर्तोलिया, सहायक नगर आयुक्त बिजेंद्र सिंह चौहान, वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी नीरज शादा मौजूद थे।