highlightNainital

उत्तराखंड: बाइक की सीट के नीचे से निकला कोबरा, देखकर युवक के उड़ गए होश

हल्द्वानी: किंग कोबरा सांप का नाम सुनते ही लोगों की सांसे अटक जाती है। ऐसा ही मामला हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित पंचायत घर के पास देखने को मिला, जहां बाइक की सीट के अंदर किंग कोबरा सांप बैठा हुआ था। तभी बाइक सवार की नजर साँप पर पड़ी, जिसके बाद बाइक सवार के होश उड़ गए।

आनन-फानन में बाइक सवार ने जब बाइक को रोक कर सीट खोलकर देखा तो उसमें किंग कोबरा सांप बैठा हुआ था। गनीमत रही कि बाइक सवार समय रहते बाइक से उतर गया। इस दौरान बाइक में किंग कोबरा सांप के होने की सूचना पर लोग इकट्ठा हो गए। किसी तरह से लोगों ने डंडे के सहारे से बाइक से सांप को निकालकर जंगल में छोड़ा। गनीमत रही कि बाइक सवार समय रहते बाइक से उतर गया नही तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

https://youtu.be/PlMD_xzJSJE

Back to top button