Haridwarhighlight

उत्तराखंड: वैक्सीनेशन का निरीक्षण करने पहुंचे CMO, मिली ये खामियां

aiims rishikesh

लक्सर: जिला हरिद्वार में 18 प्लस वैक्सीनेशन का कार्य जोरों पर चल रहा है, जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। सीएमओ शंभू कुमार झा ने लक्सर तहसील अंतर्गत रायसी स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। जहां स्वास्थ्य केंद्र पर हो रहे वैक्सीनेशन की जांच के दौरान सीएमओ हरिद्वार को केंद्र पर पानी आदि की समस्या दिखाई दी।

सीएमओ हरिद्वार ने जल्द ही ठीक करने के आदेश डॉक्टर अनिल वर्मा स्वास्थ्य अधिकारी लक्सर को दिए। साथ ही गांव रायसी में नवनिर्मित हॉस्पिटल का भी जायजा लिया, जहां उन्होंने जल्द ही हॉस्पिटल तैयार हो जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल तैयार होने के बाद जल्द ही यहां डॉक्टर आएंगे और स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू हो जाएंगी। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल वर्मा भी मौके पर मौजूद रहे।

Back to top button