देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य को हंस फाउंडेशन की संस्थापक मंगला माता के जन्मदिन के मौके पर 105 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगता दी है। सीएम ने विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। सीएम ने हंस फाउंडेशन की ओर से प्रदेश में किए जा रहे जनहित के कार्यों की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने माता मंगला को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माता मंगला और उनकी पूरी टीम उत्तराखंड में अनेकों जनहित के पुण्य काम किए जा रहे हैं। हंस फाउंडेशन ने राज्य सरकार को 105 करोड़ की सौगात में 200 स्थानों पर स्वच्छ पेयजल आपूर्ती, 200 आंगनबाड़ी केंद्रों का मॉर्डनाइजेशन और नेशनल स्किल डेवलपमेंट सेंटर का निर्माण किया जाएगा। हंस फाउंडेशन राज्य के विकास में अहम भूमिका निभा रहा है। मेडिकल क्षेत्र में भी राज्य को महत्वूपर्ण सहयोग कर रहा है।