Dehradun : उत्तराखंडउ: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले CM तीरथ सिंह रावत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंडउ: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले CM तीरथ सिंह रावत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
cm tirath singh rawat meet to nirmala sitaraman

cm tirath singh rawat meet to nirmala sitaraman

देहरादून: CM तीरथ सिंह रावत ने दिल्ली में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड में बहुत सी विकास परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा उत्तराखण्ड का हर सम्भव सहयोग किया जाता रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी के लागू होने के बाद उत्तराखण्ड राज्य को राजस्व हानि उठानी पङी है। इसे देखते हुए केन्द्र द्वारा राज्य को जीएसटी कम्पनसेशन मंजूर किया गया। परंतु इस कम्पनसेशन की अवधि जून 2022 में समाप्त होने जा रही है। कोविड की आपात स्थिति में राज्य के वित्तीय संसाधनों पर विपरीत प्रभाव पङा है।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री से उत्तराखण्ड की विपरीत परिस्थितियों और सीमित आर्थिक संसाधनों को देखते हुए जीएसटी कम्पनसेशन की अवधि को जून 2022 से आगे और पांच वर्ष बढाने का अनुरोध किया। साथ ही कई अन्य योजनाओं के लिए भी वित्तिय सहायता मुहैया कराने की मांग की।

Share This Article