Highlight : उत्तराखंड : CM तीरथ सिंह रावत ने दी 109 करोड़ की सौगात, अधिकारियों को कड़े निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : CM तीरथ सिंह रावत ने दी 109 करोड़ की सौगात, अधिकारियों को कड़े निर्देश

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

हल्द्वानी : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज हल्द्वानी में जिले के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जिले की तमाम विकास योजनाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली और उन्हें आगे बढ़ाने के निर्देश दिये, मुख्यमंत्री ने 109 करोड़ की 24 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ सांसद अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और बंशीधर भगत भी मौजूद रहे, मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में विकास हमारा मुद्दा है। सबका साथ सबका विकास के नारे को लेकर उत्तराखंड को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में राज्य सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है और वह उत्तराखंड के चहुमुखी विकास के लिए हमेशा तत्पर है।

Share This Article