highlight

उत्तराखंड : CM धामी ने कहा : पुलिस वाले हमारे भाई, उनके हित में लेंगे फैसला

aiims rishikesh

देहरादून। उत्तराखंड में इन दिनों पुलिस ग्रेड पे का मामला जमकर तूल पकड़ रहा है। रविवार को पुलिसकर्मियों के परिजनों ने गांधी पार्क में आंदोलन किया जिसको जमकर संगठनों का समर्थन भी मिला। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के तमाम पुलिस कर्मियों से अपील करते हुए साफ तौर पर कहा कि उनकी सरकार पुलिस कर्मियों के साथ है।

उन्होंने कहा कि वह हमारे भाई हैं। उनको हमारी कोशिशों को देखना चाहिए। सीएम के अनुसार पहली ही कैबिनेट के दौरान हमने मंत्रिमंडल की उपसमिति बनाने का फैसला लिया था। सीएम के अनुसार मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठकें हो चुकी हैं और वह जल्द ही अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप देगी।

जिसके बाद जल्द से जल्द हम पुलिस कर्मियों के हित में फैसला ले लेंगे तब तक पुलिसकर्मियों को संयम बरतना चाहिए। पुलिसकर्मियों परिवार ग्रेड पे को लेकर लगातार अभियान छेड़े हुए हैं। उनको हर बार आश्वासन तो मिलता है, लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं हो पाया है।

Back to top button