Big NewsChamoli

उत्तराखंड : चीनी सैनिकों ने फिर की घुसपैठ की कोशिश, अलर्ट पर खुफिया एजेंसियां

aiims rishikesh

चमोली: चमोली जिले से लगी चीन सीमा पर चीन के सैनिकों के फिर नजर आने की रिपोर्टें सामने आई है। जानकारी मिलीे के बाद सरकार ने खुफिया एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। चीनी सैनिक पहले भी भारतीय सीमा के आसपास नजर आ चुके हैं।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बाड़ाहोती क्षेत्र में 40 से अधिक सैनिक पहुंचे थे, जबकि घोड़े में सवार कुछ सैनिकों के होतीगाड़ तक पहुंचने की खबरें आई हैं। इस क्षेत्र में चीन की ओर से पहले भी कई बार घुसपैठ की कोशिश की गई। स्थानीय लोगों के हवाले से  दावा किया गया है कि 15-16 जुलाई को बाड़ाहोती क्षेत्र में चीनी सैनिकों को देखा गया था।

कुछ सैनिक घोड़े में सवार होकर होतीगाड तक पहुंच गए थे। वे कुछ देर यहां रुकने के बाद वापस लौट गए। भारत की ओर से चीन सीमा क्षेत्र में सड़कों का विस्तार युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जबकि मौसम साफ होने के दौरान चीन की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगातार हवाई निरीक्षण भी किया जा रहा है।

Back to top button