Dehradunhighlight

CORONA VIRUS: चीनी नागरिक को नेपाल सीमा से लौटाया, एम्स में एक और संदीग्ध की जांच!

breaking uttrakhand newsदेहरादून: कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में अर्लट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने एक टीम को भारत-नेपाल सीमा पर तैनात किया है। नेपाल के रास्ते भारत आने का प्रयास कर रहे एक चीनी नागरिक को टीम ने जांच के बाद वापस लौटा दिया। टीम ने चीनी नागरिक को नेपाल में ही रहने को कहा है। वहीं, ऋषिकेश एम्स में कोरोना का एक और संदीग्ध मरीज सामने आया है। उसके जांच सैंपल पुणे लैब जांच के लिए भेज दिए गए हैं।

दरअसल, मंगलवार रात को नेपाल से भारत आ रहे एक चीनी नागरिक को सुरक्षा के तहत इमिग्रेशन चेकपोस्ट से नेपाल वापस लौटा दिया गया। कोरोना वायरस के चलते वहां चीनी नागरिक के स्वास्थ का परीक्षण भी किया गया। इस दौरान वहां मौजूद भारतीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सतर्क रहने व स्वास्थ परीक्षण करने को कहा गया है।

Back to top button