Almorahighlight

उत्तराखंड : खेल-खेल में 1 और 5 रुपये का सिक्का निगल गया बच्चा, फिर हुआ कुछ ऐसा

Breaking uttarakhand newsअक्सर बच्चों को खेल-खेल में खिलौने मूंह में डालने की आदत होती है या कई बच्चों को मिट्टी खाने की आदत होती है जिस पर बच्चे की मां डांट भी लगाती है लेकिन बच्चे भोले होते हैं उन्हें नहीं पता होता कि इन सब हरकतों से शरीर में क्या दुष्परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. कभी कभी माता-पिता भी ज्यादा की लापरवाही बरतते हैं.

बच्चे ने निगले सिक्के

वहीं अल्मोड़ा के सोमेश्वर स्थित चनौदा न्याय पंचायत के बूंगा गांव में ऐसी घटना घटी जिससे बच्चे के परिवार में कोहराम मच गया, हलचल की स्थिति पैदा हो गई. दरअसल एक 5 साल के बच्चे राहुल ने खेल-खेल में एक रुपये और 5 रुपये के दो सिक्के निगल लिए। गनीमत रही कि बच्चे की किसी तरह जान बच गई। डॉक्टरों ने सिक्के कैसे भी बाहर निकाल लिए।

बिन ऑपरेशन के निकाले सिक्के बाहर

जानकारी मिली कि सभी सिक्के बच्चे के गले में फंस गए थे, बच्चे की जब हालत बिगड़ी तो परिजनों ने बच्चे से इसका कारण पूछा…तब जाकर बच्चे ने पूरी सच्चाई बताई. ये सुन बच्चे के घरवाले सन्न रह गए और तुरंत राहुल को डॉक्टर के पास ले गए और डॉक्टरों ने बिन ऑपरेशन के ही गले से सिक्के बाहर निकाल लिए। 5 साल का बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ है।

Back to top button