वहीं नए साल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी को उत्तराखंड को विशेष सौगात देने जा रहे हैं…जी हां 15 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विडियों कांफ्रेसिंग के जरिए प्रदेश के 3 माॅडल और एक प्रोफेशनल काॅलेज का शिलान्यास करेंगे। 4 काॅलेजों जो सौगात पीएम मोदी देने जा रहे हैं….उनमे से दो गढ़वाल मण्डल और दो कुमाऊं मण्डल में खोले जाएंगे। कुमाऊं मण्डल में दो मॉण्डल काॅलेज खुलेंगे…जो की एक चम्पावत और एक उधमसिंहनगर में खुलेगा तो वहीं एक गढ़वाल मण्डल में एक माॅडल काॅलेज हरिद्धार तो प्रोफेशनल यानी व्यावसायिक काॅलेज पौड़ी में खुलेगा.
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना कि पीएम मोदी से जब भी उत्तराखंड ने कुछ मांगा है तब-तब दिल खोल कर उत्तराखंड दिया है और 4 काॅलेज नए खुलने जा रहे हैं ये उसी का नतीजा है। धन सिंह का कहना कि 12-12 करोड़ रूपये मोदी सरकार तीन माॅडल काॅलेजों को खालने के लिए देगी तो वहीं 26 करोड़ रूपये पौड़ी में खोलने वाले प्रोफेशनल काॅलेज खोलनेे के लिए देगी।