Dehradunhighlight

उत्तराखंड : पांच दिन बाद फिर आ सकता है बदलाव, होगी बारिश और बर्फबारी

cm pushkar singh dhami

देहरादून: पिछले दो दिनों से मौसम दिन में तो पूरी तरह से साफ है, लेकिन सुबह-शाम लोगों की कोहरे और पाले से कंपकपी छूट रही है। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन मौसम सामान्य रहेगा। लेकिन, उसके बाद पहाड़ी जिलों में मौसम फिर करवट बदल सकता है।

पिछले करीब पांच दिनों से प्रदेश में मौसम सामान्य है। ज्यादातर इलाकों का तापमान भी सामान्य के आसपास बना हुआ है। कोहरे और पाले के कारण सुबह और शाम कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के कारण बाधित मार्ग भी सुचारु हो गए हैं। साथ ही चारधाम समेत तमाम मार्ग यातायात के लिए खुले हुए हैं।

ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में सुबह कोहरे के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, मंगलवार तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। जबकि, बुधवार को ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

Back to top button