Nainital

उत्तराखंड : कंटेनमेंट जोन में घूम रहे चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ayodhaya ram mandirसितारगंज में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सितारगंज क्षेत्र में लगभग 15 कंटेनमेंट जोन बनाए हैं, जिसमें नियमो का पालन अनावश्यक रूप से घूम रहे हैं। उन पर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए वार्ड नंबर 9 और कुँवरपुर सिसैया के एक व्यक्ति समेत चार लोगों पर कंटेनमेंट जोन में नियमों के उल्लंघन करने को लेकर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं कोतवाल सलाउद्दीन ने बताया कि सितारगंज में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए क्षेत्र में 15 कंटेनमेंट जो बनाए गए हैं। इसमें लोग अनावश्यक रूप से घूम रहे हैं जिन पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है वहीं चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है साथ ही कहा कि आगे भी अनावश्यक रूप से घूमने वाले और नियमो का उल्लंघन करने बालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज की जाएंगे।

Back to top button