Tehri Garhwal

उत्तराखंड : क्वॉरंटाइन के उल्लंघन पर 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

appnu uttarakhand newsटिहरी : देश के विभिन्न राज्यों से अपने गृह जनपद टिहरी गढ़वाल में लौटे व्यक्तियों द्वारा होम क्वॉरेंटाइन का अनुपालन न किए जाने की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डॉ वी षणमुगम ने संबंधित उप जिलाधिकारियों को होम क्वॉरेंटाइन उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

इसी क्रम में टिहरी उपजिलाधिकारी एफआर चौहान ने जिला मुख्यालय पर 06 व्यक्तियों के विरुद्ध होम क्वॉरंटाइन के उल्लंघन पर थाना टिहरी में एफआईआर दर्ज की है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी एक व्यक्ति की गलती का खामियाजा पूरी कम्युनिटी को ना भुगतना पड़े इसके लिए संबंधित उप जिलाधिकारी अधीनस्थ निगरानी टीमों को 24 घंटे सक्रिय रखें और ओम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करें।

Back to top button