highlightRudraprayag

उत्तराखंड: बैक करते वक्त नदी में गिरी कार, दर्दनाक मौत

agastymuni

रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुति गंगानगर में कार बैक करते हुए सीधे अलकनंदा में गिरी गई। घंटों कार के अंदर फंसे रहने के कारण उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं सके। जिससे कार चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार आजा सुबह अगस्तमुनि के गंगानगर के पास बसुकेदार पुल के समीप शिक्षक किशोरी लाल निवासी गंगताल सुबह अपनी कार को बैक कर रहे थे। इस दौरा कार अचानक अनियंत्रित होकर मंदाकिनी नदी में गिर गई। बरसात के कारण नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है।

कार सहित किशोरी लाल नदी में काफी दूर तक बहकर चले गए। स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल उन्हें बचाने की कोशिश की गई, जबकि पुलिस को सूचना देकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन जल स्तर बढ़ने के कारण राहत बचाव का कार्य में काफी देर लग गई। तब तक किशोरी लाल की मौत हो गई।

Back to top button