Haridwarhighlight

उत्तराखंड : साइकिल चला रहे दो मासूमों को कार ने कुचला, दर्दनाक मौत

Breaking uttarakhand news

 

रुड़की: रुड़की में सड़क पर साइकिल चला रहे दो मासूम बच्चों को कार ने कुचल दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उनको अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाॅक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। कार सवार घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।

जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव हरचंदपुर निवासी दो परिवार मंगलौर-देवबंद मार्ग स्थित एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते हैं। संडे को सुबह 11 साल का कार्तिक और नौ साल का आदित्य ईंट भट्ठे के पास ही सड़क पर साइकिल चला रहे थे। इस बीच एक तेज रफ्तार कार आई और दोनों को कुचल दिया। कार चालक फरार हो गया। दोनों को अस्पताल लेजाया गया, जहां दोनों ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने कार की तलाश के लिए सड़क किनारे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक में पूरा हादसा नजर आया। पुलिस फुटेज के आधार पर कार व चालक की तलाश कर रही है। कोतवाली प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस हिमांशु वर्मा ने बताया कि दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस का कहना है कि कार और चालक का जल्द पता लगा लिया जाएगा।

Back to top button