देहरादून- एक बार फिर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक की शुरुआत हुई. आशंका है कि त्रिवेंद्र सरकार की इस कैबिनेट बैठक में एक दर्जन से ज्यादा मामलों पर कैबिनेट चर्चा करेगी। वहीं कर्मचारियों की मांगों सेे जुड़े मसले भी कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे जिन पर चर्चा की जाएगी।
इसी के साथ इस कैबिनेट बैठक में बजट सत्र की तैयारियों को लेकर भी चर्चा होगी। साथ ही इस कैबिनेट बैठक में नई आबकारी नीति का आना संभावित है।
वहीं आवास विभाग से जुड़े मामले भी कैबिनेट में आने की संभावना है.