ऋषिकेश: ऋषिकेश से हरिद्वार जा रही बस नेपाली फार्म तिराहे के बाद सौंग नदी में पुल पर बाइक सवार को चाने के चक्कर में सवारियों समेत बाहर की तरफ चली गई। गनीमत रही कि बस का एक ही पहिया बाहर निकला और बस रुक गई। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। गनीतम रही कि बस सवार सभी नीचे नदी में नहीं गिरी और बड़ा हादसा टल गया।
यह घटना शुक्रवार की है। ऋषिकेश से हरिद्वार की ओर आ रही एक निजी बस सौंग नदी पुल से गुजरते समय हादसे का शिकार होते-होते बच गई। बस चालक ने बताया कि पुल से गुजरते समय बस के सामने अचानक से एक बाइक आ गई। उसको बचाने के लिए तेजी से ब्रेक लगाने पड़े, जिससे बस का घिसटकर पपुल के रेलिंग से टकरा गई और एक टायर बाहर निकल गया।
गनीमत रही कि बस सही समय पर रूक गई, जिससे बस पुल से नीचे गिरने से बच गई और बड़ा हादसा टल गया। बस चालक सहित सभी सवारियों को सुरक्षित उतार लिया गया। बस को मशीन की मदद से हटाने के बाद पुलिस ने यातायात सुचारु कराया। हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।