Dehradunhighlight

उत्तराखंड : कॉलोनी में धमका हाथी, बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला

Breaking uttarakhand newsऋषिकेश : चीला कॉलोनी के पीछे 66 साल के बुजुर्ग को ने कुचलकर मार डाला। पुलिस को चीला कॉलोनी के पीछे शव पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक जगवीर सजवाण ने जांच पड़ताल की तो प्रथम दृष्ट्या हाथी के हमले में मौत होने की बात सामने आई।

मृतक की पहचान प्रेम बहादुर उम्र 66 साल चीला कॉलोनी के रूप में हुई है। सजवाण ने बताया कि बुजुर्ग कीसीसी काम से कॉलोनी के पीछे गए होंगे, इसी दौरान हाथी ने उन पर हमला कर दिया होगा। शव को देखकर साफ हो रहा है कि मौत हाथी के कुचलने से ही हुई है। परिजनों को घटना की सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भिजवा दिया गया है।

Back to top button