Big Newshighlight

उत्तराखंड: यहां हजारों घरों पर चलेगा बुलडोजर, प्रशासन की तैयारी पूरी

cabinet minister uttarakhand

 

हल्द्वानी: रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है। अतिक्रमण कर बनाये गए 4600 मकानों पर जल्द ही बुलडोजर चलेगा। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि रेलवे को प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान होने वाले खर्च से अवगत करा दिया गया है।

जिसमें रेलवे को 23 करोड रुपए की रकम जिला प्रशासन को देनी होगी, जिस पैसे से फ़ोर्स के रुकने की व्यवस्था के साथ ही सभी इंतेजाम किये जायेंगे। अतिक्रमण हटाने के लिए 25 पोकलैंड, जेसीबी मशीन के साथ ही मलबा हटाने के लिए भारी मात्रा में मजदूरों की जरूरत पड़ेगी।

अतिक्रमण हटाने से पहले प्रशासन ड्रोन कैमरे से पूरे क्षेत्र की निगरानी करेगा। जिलाधिकारी ने अतिक्रमण हटाने के दौरान विरोध प्रदर्शन करने वालों के लिए अस्थाई जेल बनाने के भी निर्देश जारी किए हैं।

Back to top button