Dehradun : उत्तराखंड : लाइफ लाइन कहलाने वाली 108 पर पड़ी बजट की मार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : लाइफ लाइन कहलाने वाली 108 पर पड़ी बजट की मार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
108

amit shahदेहरादून : उत्तराखंड की लाइफ लाईन कहलाने वाली 108 पर बजट की मार पडी है. इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को प्राइवेट वाहन बुक करके मरीज को अस्पताल ले जाना पड़ रहा है। शासन से पूरे प्रदेश में 108 सेवा को सुचारू रखने के लिए बजट की भारी कमी है।

दरअसल मे 108 के प्रभारी अनील शर्मा ने जानकारी देते कहा कि पिछले कुछ समय से 108 का बजट जारी नहीं हुआ है जिसने की 108 पर संकट हो सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने शासन प्रशासन को भी पत्र लिखा है। प्रशासन से जल्द ही बजट की मांग की है ताकि 108 जैसी आपातकालीन सेवाओं पर संकट ना आए।

Share This Article