Big NewsDehradun

उत्तराखंड : पांच हजार लोगों का टूटा दिल, घर जाने की बढ़ी मुश्किल

Breaking uttarakhand news

 

देहरादून : रेलवे ने हजारों लोगों का दिल तोड़ दिया। लोग टिकट बुक कर इस इंतजार में थे कि अब वो ट्रेन से घर जाएंगे, लेकिन, उससे पहले ही रेलवे ने ट्रेनों को कैंसिल कर दिया। ट्रेनें कैंसिल होने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। त्योहारी सीजन में रेलवे ने हजारों यात्रियों को परेशानी में डाल दिया है।

दअरसल, रेलवे की ओर से देहरादून से चलने वाली तीन ट्रेनों को आज और कल के लिए रद्द कर दिया गया है। करीब पांच हजार से अधिक यात्रियों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर स्टेशन के पास निर्माणाधीन रेलवे के ओवरब्रिज की वजह से ट्रेनों को रद्द किया गया है।

देहरादून से नई दिल्ली शताब्दी एक्स्प्रेस, देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून-दिल्ली पूजा स्पेशल एक्सप्रेस को रद्द किया गया है वही कई यात्रियों को रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद ट्रेन कैंसिल होने की जानकारी मिली, जिससे कई यात्री मायूस होकर वापस घर के लिए रवाना हुए।

Back to top button